कष्टप्रद झूला के साथ मण्डा पूजा संपन, नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने कलाकरों ने दिखाया जलवा, रात भर झूमे दर्शक

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददता
टंडवा(चतरा)। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नईपराम में श्री श्री शिव मण्डा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान शनिवार रात्रि बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक दहकते अंगारे पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति का परिचय दिया, इससे पहले शिवभक्तों ने अंगार स्थल पर महादेव की पूजा व परिक्रमा किया। तत्पश्चात मंडा पूजा के शुभ अवसर पर पूजा समिति द्वारा नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया विधानसभा विधायक किशुन कुमार दास, विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, मुखिया महेश मुंडा, भाजपा नेता मिथलेश गुप्ता, सुनील चौरसिया, गणेश गुप्ता, बबलू गुप्ता व विश्वजीत उरांव आदि ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं सभी अतिथियों को समिति द्वारा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक नागपुरी गानों पर नृत्यांगनाओं ने ठुमका लगाया गया एवं हज़ारों दर्शक रात भर झूमें एवं कार्यक्रम का आनंद लिया। रविवार सुबह होते ही दर्जनों भक्तों द्वारा अपने शरीर को कष्ट देकर झूला झूलें एवं कड़ी परीक्षा से गुजरें। ज्ञात हो कि कष्टप्रद अनुष्ठान के लिए जो भक्त तैयार होते हैं, उन्हें भोक्ता कहा जाता है। खासकर दो तरह के लोग इस पूजा में शामिल होते हैं, एक तो वे जिन्हें मन्नत मांगनी होती है और दूसरे वे जिनकी मन्नतें पूरी हो गई होती हैं। यह पूजा अच्छी बारिश की कामना के लिए भी की जाती है, ताकि घर-परिवार सुख शांति से रहे। फुलखुंदी सहित झूलन के साथ ही मण्डा पूजा समाप्त हुई। पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अशोक महतो, सचिव कैलाश यादव, कोषाध्यक्ष सकेन्द्र मुंडा, उपाध्यक्ष संजय महतो, मीडिया प्रभारी अमीरका राम, अतिथि प्रभारी छोटेलाल राम, महामंत्री भुनेश्वर महतो एवं कुटु महतो समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *