WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली हंटरगंज-चतरा मुख्य पथ पर अवस्थित घंघरी के समीप बना पुल में बना गड्ढ़ा बड़ी दुर्घटना को अंमंत्रण दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हंटरगंज प्रखंड के बिहार बॉर्डर के गोसाईंडीह से जिला मुख्यालय तक सड़क लगभग बन कर तैयार है, करीब तीन से चार किलोमीटर ही बनना बाकी रह गया है, पर पुल की मरम्मत नही की गई है, ऐसे में पुल के जर्जर स्थित से लोगों में हमेश दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मंत्री, वरिष्ट पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि का आना जाना मुख्य मार्ग व पुलिस से होता रहता है। पर इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है जो विकास के दावे पर सवाल है। ग्रामीणों के मुताबीक पुल पर हमेश छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।








