गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क के दानव बाबा समीप हाइवा वाहन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह 7 बजे सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार गौतम मौके पर पहुंच परिजनों तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए अथक प्रयास कर 5 घंटे बाद सड़क जाम हटवाया। बताया गया कि मृतक वृद्ध के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए कुछ सहयोग राशि दी गई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि हाइवा वाहन तथा चालक को थाना लाया गया है। वाहन मालिक तथा चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मालूम हो कि बीते रविवार को मृतक वृद्ध अर्जुन दांगी सिंदुआरी गांव अपने ससुराल से अपनी सास के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पैदल घर आ रहे थे। इसी बीच बघमरी गांव के समीप हाइवा वाहन ने अपने चपेट में लिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई थी। उसके बाद सोमवार को आक्रोषित ग्रामीणों ने मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया था। जिसे थाना प्रभारी के पहल पर पांच घंटे के बा हटाया गया।