गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बीआरसी बलबल में शिक्षकों की गुरुगोष्ठी बीईईओ कैलाश पति पातरा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। जिसमें प्रखंड के सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक उपस्थित हुए। बीईईओ ने कहा कि प्रत्येक माह गुरुगोष्ठी जरूरी है। जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक को भाग लेना है। पोषक क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन होना चाहिए। बिना दंडित किए बच्चों को विद्यालय तक लाने तथा सभी गतिविधि में भाग लेते हुए उन्हें गुणवतापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। वैसे विद्यालय जो अब तक प्रोग्रेशन का कार्य नहीं किए हैं। उन्हें शीघ्र पूरा करने की बात कही। मालूम हो कि गुरुगोष्ठी हमेशा गिद्धौर मध्य विद्यालय में होते आ रहा है। बलबल बीआरसी बनने के बाद यहां अब तक दूसरी बार गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसके पहले वर्ष 2023 में यहां गुरुगोष्ठी हुई थी। मौके पर बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रेमचंद साव, रिसोर्स शिक्षक अशोक कुमार, रामचंद्र कुमार, निर्मल राणा, अर्जुन टोप्पो, चंद्रदेव दांगी, ब्रजेश सिंह, सुधीर दांगी, श्रवण कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।