झारखण्ड/गुमला- गुमला एसपी हरविंदर सिंह नवनिर्मित प्रस्तावित टोटो थाना भवन का निरीक्षण किया गया उन्होंने थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को पेट्रोलिंग एवं थाने की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए इस मौके पर अभियान एसपी मनीष कुमार एवं गुमला थाना प्रभारी बिनोद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति थी यहां बताते चलें कि टोटो थाना भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है और वर्तमान में प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक एवं पुलिस टीम प्रस्तावित थाना टोटो थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधिक घटनाओं एवं मामले को लेकर क्रियान्वयन एवं पुलिस प्रशासन एवं गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का काम कर रहे हैं बहुत जल्द ही टोटो थाना एक अलग थाना क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा और टोटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतों एवं ग्राम वासियों को अपनी शिकायत दर्ज कराने में सारी सहुलियत जहां मिलने लगेगा वहीं इस इलाके में होने वाले अपराधिक घटनाओं में भी कमी आने लगेगी। यहां बताते चलें कि टोटो थाना की मांग यहां की जनता की चिरपरिचित मांगों में से एक थी जो पूरा हो जाएगा। यहां बताते चलें कि टोटो से आंजनधाम हनुमान जी की जन्मस्थली जो विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर के साथ धार्मिक पर्यटन स्थल के लिए चिंहित किया गया है मात्र छह किलोमीटर दूर है।