घाघरा प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में 50 किसानो व टाना भगतो के बीच चना व सरसों का हुआ वितरण
झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में गुरुवार को 50 किसानों व टाना भगतो के बीच चना व सरसों का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने किसानों को चना व सरसों का वितरण किया। मौके पर बीटीएम नीरज कुमार ने बताया कि 50 किसान में 30 बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत चना किसान को व एनएफएसएम योजना के तहत 20 टाना भगतो के बीच सरसो दिया गया है। किसान अपने खेतों में चना और सरसों की खेती लगाकर आय को दुगनी करें और उसका लाभ उठाएं। वही प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि किसी तकनीकी सूचना केंद्र में कृषि विभाग द्वारा जो सरसो चना मिला है आप उसका खेती कर अपना आर्थिक स्थिति को मजबूत करे।मौके पर एटीएम शुभम मिंज, पूनम बेदिया पंचायत सचिव शंकर खेरवार,किसान
रमेश खेरवार, पंचू उराव, विश्राम पहान, हरि उरांव, रुपनी देवी, सावित्री देवी, सहित कई किसान टाना भगत उपस्थित थे।