झारखण्ड/गुमला- गौ माता की सेवा में लगे हुए युवाओं की टीम एवं पशु चिकित्सक सहित समाजसेवी लोगों द्वारा चिकित्सा व्यवस्था में आर्थिक मदद कर पिछले दिन जो नंदी महाराज की हालत गंभीर बनी हुई थी वह आज लोगों का प्रयास और गौ माता की सेवा भाव से अब पूरी तरह से ठीक है यहां बताते चलें कि नंदी महाराज की हालत गंभीर बनी हुई थी और इसकी सूचना मिलते ही गौ सेवा में लगे श्याम मंत्री एवं युवाओं द्वारा आगे आकर नंदी महाराज का स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था में लगने से एवं समाजसेवियों जिसमें प्रदीप कसेरा,बृज किशोर फोगला मनोज मलानी सहित अन्य हिंदू धर्मावलंबी द्वारा आर्थिक मदद चिकित्सा व्यवस्था के लिए दिया गया था साथ ही नंदी महाराज की चिकित्सा में लगे सहयोगी चिकित्सक डाक्टर विनीत श्रीवास्तव द्वारा अपना बहुमूल्य समय दिया गया था और सबके सहयोग से एवं अथक प्रयास से आज नंदी महाराज जी पूरी तरह से ठीक हो जाने की बात करते हुए गौ सेवा भाव रखने वाले श्याम मंत्री ने उन सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि नंदी महाराज एवं गौ माता का की कृपा हमेशा उन लोगों पर बनी रहें जिन्होंने तन-मन-धन से इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए नंदी महाराज जी को लेकर अपनी आस्था और विश्वास से किए हैं। वहीं उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से निवेदन करते हुए कहा है कि अपने अपने घरों से जो भी खाद्य पदार्थ खाने-पीने की सामग्री सड़क पर प्लास्टिक में भरकर फेंकते हैं ऐसा नहीं करें क्योंकि सड़कों पर चरने वाले गौ एवं अन्य इन्हें अपना आहार बनाते हुए सेवन करते हुए प्लास्टिक भी खा जाते हैं इसलिए आम लोगों से निवेदन है कि घर में बचे-खुचे भोजन आदि को सड़क पर नहीं बल्कि किसी बर्तन में रखकर गौ माता को देने का काम करें ताकि किसी तरह की बिमारियों से गाय एवं नंदी महाराज सहित अन्य पशुओं के पेट में प्लास्टिक जाकर उन्हें नुकसान नही पहुंचाएं।