झारखण्ड/गुमला- गुमला मुख्यालय में हर्षोल्लास से निकाली गई मां दुर्गा देवी की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई इस मौके पर कतारबद्ध होकर सभी पूजा पंडालों की प्रतिमाओं के साथ पूजा पंडालों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित मां जगदम्बा के भक्तजनों की उपस्थिति में मां दुर्गा देवी की भक्ति भाव के गीतों से शहर गूंज उठा था वहीं मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के साथ ही मां दुर्गा देवी की घर-घर में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भक्ति भाव से आरती करते हुए मां की विदाई करने के लिए लोग विसर्जन जुलूस का इंतजार कर रहे थे और श्री बड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली कल्ब सहित भारतीय नवयुवक संघ, ज्योति संघ शक्ति संघ अरूणोदय संघ,विश्व भारती संघ करौंदी मालवीय नगर दुद्धेश्वरी धाम पूजा पंडालों के द्वारा जशपुर रोड़, लोहरदगा रोड़ थाना रोड़ पालकोट रोड सिसई रोड़ मेन रोड से होते हुए डीएसपी रोड़ से देवी मंडप से होकर छठ तालाब में मूर्ति विसर्जन किया जाता है इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस निगरानी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और विसर्जन जुलूस को लेकर पैनी नजर रखी जा रही थी।