झारखण्ड/गुमला -कोचिंग क्लास कर घर जा रही नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुसो थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 24 घंटे में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया दोनों आरोपियों को लेकर पुसो थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 32/2023 को लेकर विभिन्न धाराओं 376डीए एवं पोक्सो एक्ट 06 के तहत मामला दर्ज किया गया था। यहां बताते चलें कि दिनांक 20 अक्टूबर को यह मामला पुलिस थाना में दर्ज कराई गई थी और इस मामले को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम जिसमें पुसो थाना प्रभारी सत्यम कुमार सहित पुलिस अवर निरीक्षक कफीत अहमद एवं पोद्दार सहित सशस्त्र बलों ने मात्र 24 घंटे में छापामारी अभियान चलाया एवं पुसो थाना क्षेत्र के ग्राम बानपुर निवासी सुनील गोप पिता सुरेन्द्र गोप एवं राजकुमार उरांव पिता रतिया उरांव दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी।