झारखण्ड/गुमला- चैनपुर थाना क्षेत्र के सदान बुकमा गांव में जंगली हाथी ने शनिवार को 52 वर्षीय अधेड़ दुखन नगेसिया को कुचलकर मार डाला। इसके बाद हाथी कुछ देर तक शव के पास ही खड़ा रहा लोगों ने जब शोर मचाया तब हाथी जंगल की ओर भागा, वहीं कुछ देर में एक दूसरा हाथी भी वहां पहुंचा पर ग्रामीणों की शोर से वह भी जंगल की ओर भाग गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार दुखन नगेसिया सुबह अपने मवेशियों को पुवाल देने बाहर आया था उस समय उसके साथ उसकी पत्नी लक्ष्मीनिया नगेसिया भी थी तभी एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया जंगली हाथी के हमले से घबरा पति-पत्नी अलग-अलग दिशा में भागे वहीं जंगली हाथी ने दुखन नगेसिया को अपने सुंढ़ से पड़कर घर से कुछ दूर बगीचा टांड़ में ले जाकर कुचलकर मार डाला,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं वन विभाग के कर्मी भी वहां पहुंचकर तत्काल मुआवजा राशि बीस हजार रुपए मृतक दुखद नगेसिया की पत्नी लक्ष्मीनिया नगेसिया को प्रखंड प्रमुख ओलीभा कांता कुजूर के माध्यम से प्रदान किया वही कहा कि जल्द ही चेक के माध्यम से कुल मुआवजा राशि प्रदान किया जाएगा, इधर इस घटना से ग्रामीण काफी दहशत में हैं और उन्होंने वन विभाग से जंगली हाथियों को जल्द से जल्द दूर खदेड़ने की मांग की है। वन कर्मियों के अनुसार हाथियों की संख्या पांच बताई जा रही है जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
चैनपुर थाना क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक वृद्ध की जान पत्नी भागकर जान बचाई लोगों में दहशत बीस हजार रुपए तत्काल मुआवजा दिया गया
For You