झारखण्ड/ गुमला- गुमला पुलिस केंद्र में पुलिस संस्मरण स्मृति दिवस पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर गुमला एसपी हरविंदर सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं जवानों सहित जिले में शहीद हुए उन वीर जवानों के परिजनों की आंखों में एक खूशी के आसू छलक पड़े क्योंकि देश और समाज में उन शहीदों ने अपना नाम वीर गाथाओं में दर्ज कर पुलिस विभाग एवं परिजनों को सर उच्चा कर दी और उनके बलिदान को लेकर पुलिस संस्मरण स्मृति दिवस देश भर में मनाया जा रहा है इस मौके पर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि अपने लिए नहीं बल्कि पुलिस चौबीसों घंटे देश की जनता और समाज के लिए अपने अपने घर और परिवार से दूर रहकर अपने कर्तव्य को निभाने वाले होते हैं और जब वैसे में जब कोई दंगा हो या फिर उग्रवादी नक्सली या फिर आतंकवादी संगठन के साथ मुठभेड़ और हिंसा वारदात में हमारे वीर जवान शहीद हो जाते हैं उनके वीरगति प्राप्त होने से पुलिस परिवार को जितना दुख हुआ करता है उससे अधिक दुखदाई खबर उनके परिजनों चाहे मां हो पत्नी हो उनके बच्चों को इस खबर से काफी दुखद पल उनके साथ होता है लेकिन फिर भी एक सिपाही का परिवार इस सूचना पर भी काफी हिम्मत के साथ कहते हैं कि हमारे बेटे ने देश और समाज की सेवा में अपनी आहुति दी है और फर्क से उनका सर उच्चा कर दिया है। आज पुलिस केंद्र चंदाली में पुलिस स्मृति दिवस पर जिले के उन वीर पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया इस मौके पर एसपी हरविंदर सिंह सहित प्रशिक्षु डीएसपी शिव शंकर मरांडी सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार थाना प्रभारी गुमला विनोद कुमार और शहीदों के परिजनों की उपस्थिति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और कर्तव्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को समाज के लिए उनके बलिदान के महत्व को समझाया और उन्हे सम्मानित किया।
गुमला पुलिस केंद्र में एसपी हरविंदर सिंह ने पुलिस संस्मरण स्मृति दिवस पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित एवं शहीद स्मारक पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदानों की गाथाएं रखतें हुए कहा वीरगति को प्राप्त शहीदों ने देश और समाज के लिए अपनी आहुति दी थी उन्हें नमन करते हैं
For You