झारखण्ड/गुमला- जारी थाना कांड संख्या 31/22 दिनांक 10/08/22 को धारा 379 भा.द.वि.लगाकर जारी थाना क्षेत्र के ग्राम परसा वादिनी राहत परवीन पिता रज्जाक खान पति एजाज खान की शिकायत दर्ज को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए विज्ञप्ति जारी कर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव कहा गया है कि उपरोक्त मामले में दर्ज प्राथमिकी में वादिनी राहत परवीन ने कहा था कि मेरी बाइक होंडा मोटरसाइकिल नंबर जे एच 08एच 4472 प्राथमिक अभियुक्त एकरामुल मियां पिता कमरूद्दीन मियां ग्राम चेरका थाना कैरों जिला लोहरदगा निवासी द्वारा चोरी कर ली गई है वादिनी के फर्द बयां लिखित शिकायत दर्ज कर पुलिस द्वारा लगातार आरोपी को लेकर तलाश जारी थी और जारी थाना पुलिस द्वारा चोरी की बाइक एवं आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस कामयाबी हासिल करने में जारी थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अंकु एवं सहायक पुलिस निरीक्षक सहित सशस्त्र पुलिस टीम शामिल थे।