डीएसपी ने किया देवकी आटोमोबाईलस का उद्घाटन
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत करमा चौक में रविवार को विश्वकर्मा पूजा के शुअवसर पर देवकी आटोमोबाईल्स का उद्घाटन डीएसपी केदार नाथ राम व मुखिया रामनाथ यादव ने संयुक्त रुप से विधिवत दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया। मौके पर डीएसपी ने कहा कि करमा चौक में विश्वकर्मा पूजा पर होंडा कंपनी का शोरुम खुलने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं संचालक रनवीर कुमार गुप्ता ने बताया की ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी। शोरुम के साथ वर्कशोप का भी संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर युगेश कुमार यादव होंडा एसपी साईन खरीदकर पहला ग्राहक बने, वहीं दुसरा ग्राहक एकटीवा स्कुटी खरीदकर बना। उद्घाटन के मौके पर उप मुखिया जनार्दन कुमार यादव, मनोज यादव, विश्मभर यादव समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।