श्रद्धा भक्ति के साथ हुई देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा

0
377

श्रद्धा भक्ति के साथ हुई देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा

चतरा/गिद्धौर/पत्थलगड़ा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंडों में प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गई। सोमवार को विभिन्न पूजा स्थलों से गाजे-बाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ाते व बाबा विश्वकर्मा का जयकार लगाते हुए स्थानीय नदी-घाट व जलाशय पहुंचे, जहां विधि विधान से आरती पूजा करने के उपरांत प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इससे पर विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं सोमवार को हवन पूजन के उपरांत प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला कर किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों के साथ घरों में वाहनों व मशीनों की पूजा लोगों द्वारा की गई। गिद्धौर, बारिसाखी, पेक्सा, द्वारी, पहरा व बरियातू के अलावा विभिन्न वाहन के एजेंसी में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-की‌र्त्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। पत्थलगड़ा प्रखण्ड के बेलहर, बरवाडीह, नावाडीह, तेतरिया, नोनगांव आदी जगहों पर सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।