झारखण्ड/गुमला जिले के तीनों विधानसभा गुमला, बिशुनपुर एवं सिसई के भाजपा पदाधिकारीयों की बैठक जिलाध्यक्ष अनुप चंद अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिलाध्यक्ष अनुपचन्द्र अधिकारी ने बैठक में कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी का संकल्प यात्रा 19-20 सितंबर को जिले में होना तय हुआ है जिसमें बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं मतदाताओं की उपस्थिति प्रार्थनीय है, सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव,पूर्व आईजी डॉ अरुण उरांव,प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहु,सत्यनारायण पटेल,भिखारी भगत, विपिन बिहारी सिंह,लाल मोहन साहू,सुजीत नंदा,प्रदीप प्रसाद, विनोद कुमार,निर्मल गोयल,किरण बाद,दामोदर कसेरा,गायत्री देवी,जगनारायण सिंह,दिनेश्वर प्रसाद,अमरमणि उराव,गौरी किंडो,बालकेश्वर सिंह,खुशमन नायकविनोद भगत,विजय सिंह पिंटू,रविन्द्र सिन्हा,निरंजन सिंह,तिम्बू उराव,भैरव सिंह,आफताब आलम लाडले,,चौकेंद्र सिंह, राम अवतार भगत ,राधेश्याम कुशवाहा, रामेश्वरी उरांव,दिनेश सिंह,आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।