पंचायत सचिव ने कूप व इसीबी का किया निरीक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षण शनिवार को किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय ने विशेष रुप से कूप व इसीबी निर्माण स्थत का जायजा लते हुए योजना स्थल पर काम कर रहे मजदूरों से जॉब कार्ड संबंधित जानकारी ली और योजना से संबंधित कई आवश्यक जानकारी भी दी। इस दौरान योजना के लाभुक भी उपस्थित थे।
पंचायत में खराब पड़े जलमिनार व चापानल की मरम्मति
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी गांव में पेजल समस्या को देखते हुए शनिवार को पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय के नेतृत्व में घूम-घूम कर जलमिनार व चापानल के मरम्मति का कार्य करवाया गया। ताकी गांव में पेजल की समस्या उत्पन्न ना हो। उप मुखिया विकास कुमार पांडेय ने बताया कि चापानल की सुविधा सभी जगह पर थी। लेकिन मरम्मति के अभाव में वह चापानल महीनो से बेकार पड़ा था। जिससेे ग्रामीणों के बीच पानी का संकट उत्पन्न हो गया था। चापानल बनने से ग्रामीण काफी खुश हैं। मौके पर अभिषेक कुमार पांडेय, प्रदीप पांडेय, विनय कुमार दांगी आदि शामिल थे।