झारखण्ड/गुमला- जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के निर्देशानुसार कामडारा प्रखंड कमिटी कांग्रेस के द्वारा गुमला जिला के कामडारा प्रखंड स्थित सुरूहु पंचायत के कारीचुंवा में प्रखंड अध्यक्ष अजित केरकेट्टा की अध्यक्षता में जन सहायता शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चैतु उराँव,जिला उपाध्यक्ष अजित गुड़िया, सचिव तरुण गोप , प्रखंड महासचिव पतरस होरो, उपस्थित हुए । मौके पर चैतु उरॉव ग्रामीणों द्वारा सभी समस्या से अवगत हुए जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, सड़क, पानी और भी सभी मूलभूत समस्याओं से अवगत हुऐ।चैतु उरॉव ने कहा कि जन सहायता शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर आप लोगों के लिए रखा गया है आप सभी प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय आने जाने में कठिनाई होती है इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आप के पंचायत में कांग्रेस पार्टी शिविर लगाकर आप लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचे। आप लोगों ने जितने भी समस्या है सभी समस्या को लेकर जिले के पदाधिकारियों कोअवगत कराया जाएगा और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष अजित केरकेट्टा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है और सभी समुदाय को ले कर चलने वाली पार्टी है इस तरह सेवा का कार्य कांग्रेस पार्टी हमेशा करते रहती है और आगे भी करते रहेगी ।अजित गुड़िया ने कहा कि आप सभी के लिए समय समय पर शिविर लगाया जाता है उसका लाभ उठाइये । स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर एवं उनके टीम द्वारा ग्रामीणों का जांच किया गया ।मौके कोंग्रेस सुरुहु पंचायत अध्यक्ष मुरेनेन बरला,युजीन डुंगडुंग ,अरबिनद सोरेंग,बिनय टोपनो, फुलमनी सोरेंग सहित कई लोग उपस्थित थे।