ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में जड़ा ताला
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सिंदुआरी खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को ग्रामीणों ने पोषाहार मांगने पर सेविका द्वारा गर्भवती महिला की पिटाई का आरोप लगाते हुवे ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने के मामले में ग्रामीण आक्रोशित दिखे। साथ ही सेविका को हटाने की मांग पर अड़ गये। मामले की जांच के लिये प्रभारी सीडीपीओ उषा प्रसाद केंद्र पर पहुंची और मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों व सेविका, सहायिका से पूछ ताछ की। इधर मामला तूल पकड़ने पर विवाद को सलटाने के लिये प्रमुख, उपप्रमुख व मुखिया पति पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर केंद्र का ताला खुलवाने की पहल की। लेकिन ग्रामीण सेविका को इस केंद्र से हटाने की जिद पर अड़े रहे। ऐसे में सोमवार को केंद्र का संचालन ठप रहा।