झारखण्ड/घाघरा -गुमला जिला के नए पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह सोमवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे घाघरा थाना औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे और थाना परिसर में घूम-घूम कर मुहाना किया इसके उपरांत थाना में पदस्थापित पदाधिकारी से इलाका के बारे में जानकारी ली. इस दौरान एसपी हरविंदर सिंह ने कहा घाघरा थाना के लिए सरप्राइज विजिट था क्योंकि अभी तक मै विजिट नहीं किया हूँ. देखना था कि थाना भवन का थाना रिकॉर्ड्स का क्या स्थिति है और यहां के लोकल चुनौतियां क्या है इन्हीं सभी मुद्दों पर कुछ निर्देश दिए गए है. साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास नीति के तहत नक्सलियों को मुख्य धारा में लौट समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने की बात कही. सरकार के द्वारा कैश व जमीन सहित कई चीजे पुनर्वास नीति योजना में है जिसका लाभ मुख्य धारा में लौट कर ले सकते है. इस मौके पर थानेदार अमित कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार, टेकलाल महतो, विवेक श्रीवास्तव, राहुल सिंह व निर्मल महतो सहित कई लोग मौजूद थे।