झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सविता देवी की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई।बैठक में विभागवार समीक्षा किया गया. इस दौरान बिजली विभाग के द्वारा अनावश्यक बिजली का बिल जिसके घर में कभी बिजली जला ही नहीं वैसे लोगों के घर में भी बिजली का बिल दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण इलाके में लोग काफी परेशान है. प्रमुख ने बात की रुकी पंचायत में खराब चापाकल में ठेकेदार के द्वारा जल मीनार लगाया गया है जिसकी उपयोगिता बिल्कुल ही खत्म हो गई है. इस दौरान उपस्थित विभाग के कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीण स्तर पर आम जनों को लाभ पहुंचाने की दिशा में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ कम करे. कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसे ध्यान में रखे. इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ दिनेश कुमार, प्रमुख सविता देवी, उपप्रमुख शिवा देवी, विनोदानंद पाठक, शंकर साहू, सीमा देवी, पुष्पा टोप्पो, सूरज दास सहित कई लोग मौजूद थे।