गुमला -स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के सचिव के द्वारा झारखंड बेबी एंटरटेनमेंट रांची के तत्वाधान में आयोजित चैंपियन ऑफ झारखंड कंपटीशन झारखंड मिस जूनियर के खिताब से प्रथम स्थान प्रज्ञा राज जो केंद्रीय विद्यालय गुमला कि छात्रा है एव दूसरे स्थान पर रहे करण कुमार सरस्वती विद्या मंदिर गुमला के छात्र, उन्होंने जिला का नाम रोशन किया जिसे टावर चौक गुमला में दोनों भाई बहन को माला और मिठाई पहना कर स्वागत किया गया और इस खुशी के मौके पर स्पोर्ट एकेडमी के सचिव सैयद ज़ुन्नु रैन ने कहा कि यह गुमला के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि झारखंड स्तरीय प्रतियोगिता में गुमला के बच्चों ने प्रथम और द्वितीय स्थान लाकर गुमला के परचम को बुलंद किया साथ ही ं उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है इस मौके पर इनके ं माता सीमा रानी और उनके पिता मिथिलेश कुमार राय के अलावा दीपिका टेटे, डोली कुमारी, निषाद, महेशा राम निधि कुजुर,माइश रैन आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी