झारखण्ड/गुमला -जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई-प्रारभ में गत् बैठक के कार्यवाही की सम्पुष्टि की गयी। तदुपरांत समाज के सचिव महावीर प्रसाद मिश्र द्वारा पिछले माह दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के प्रदर्शन व सम्मेलन में पारित प्रस्तावों और महासंघ की ओर से केन्द्र सरकार को पेंशनरों के हित में सौंपे गये ज्ञापन की जानकारी दी गयी। समाज के वरीय सदस्य गौरी प्रसाद साहु ने सभी पेंशनरों का आह्वान किया कि किन्हीभी पेंशनभोगी को बैंक से भुगतान लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो साक्ष्य के साथ इसकी सूचना दें, ताकि संबंधित बैंक से संपर्क स्थापित कर निराकरण कराया जा सके । साथ हीं पेंशनधारी अपनी समस्याएं लोकपाल के समक्ष भी प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में श्री साहु द्वारा बताया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल के माध्यम से घाघरा प्रखंड के चार पेंशनभोगियों के बकाया राशि का भुगतान हो चुका है।आज की बैठक में सिसई प्रखंड से एक तथा गुमला से दो सेवानिवृत्त सदस्यों ने समाज की सदस्यता ग्रहण की। उपस्थित सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। अंत मे पेशनर समाज के दिवंगत सदस्यों क्रमश: दोमनिक तिर्की,सुखदेव भगत तथा रोपना गोप के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। बैठक में महावीर प्रसाद मिश्र, रंथु साहु,हीरालाल साहु,सदाशिव नन्द, महेश प्रसाद गुप्ता,चन्द्र नाथ प्रसाद, भागी नाग,शांति प्रकाश केरकेट्टा, सुरेंद्र खड़िया, परमानंद भीमकूल, लिटंगु उरांव, सेनापति राम,क्यामुद्धीन अली अंसारी,मेझरेन मिंज,करोलिना एक्का, विपैत देवी,देवरानी देवी,आनन्दित कुजूर तथा मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र “सुमन” आदि उपस्थित थे।