Sunday, April 20, 2025

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर जारी मकान को क्षतिग्रस्त किया

झारखण्ड/गुमला -चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं वन विभाग भले ही हाथियों को भगाने की बात कहती हैं पर सच्चाई कुछ और ही है इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के सुकमा,बरटोली,कोनकेल झड़गांव, सहित कई जगहों पर हाथियों का उत्पात लगातार देखने को मिल रहा है लोग हाथियों के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं ताजा मामला चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के सिलफड़ी गांव का है जंहा जंगली हाथियों ने किसान बोनीफास कुजूर पिता स्व सिलबानुस कुजूर के घर को ध्वस्त कर दिया घटना शुक्रवार देर रात की है पीड़ित किसान बोनीफास कुजूर ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे तीन की संख्या में आए जंगली हाथियों ने घर के दिवाल को धासना शुरू कर दिया मैं बगल के कमरे में सो रहा था तभी दीवार गिरने की आवाज सुनकर मैं किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से जंगली हाथियों को जंगल की को खदेड़ा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड भठौली जंगल में छुपा हुआ है ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने एवं पीड़ित किसान को उचित मुआवजे दिलाने की मांग की है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page