झारखण्ड/गुमला नालसा एवं झालसा के निर्देश में तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार चंधरियावी सहित न्यायिक पदाधिकारीगण तथा बार प्रेसिडेंट, गुमला, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए आठ बेंचो का गठन किया गया था।मौके पर न्यायिक दंडाधिकारीगण,अधिवक्तागण ,पक्षकारगण ,न्यायालय के कर्मचारी तथा आम लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन डालसा के सचिव पार्थ सारथी घोष ने किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत मामलों को सुलझाने का सबसे उपयुक्त प्लेटफॉर्म है जहां विवाद दोनों पक्ष की सहमति से खत्म होता है तथा दोनों पक्षों की जीते हैं । लोक अदालत से समाप्त मामलों का अपील भी नहीं होता है। उन्होंने लोगों से इस फोरम का उपयोग अपने मामलों के त्वरित निपटारे के लिए करने का आग्रह किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में परिसंपत्तियों को वितरण भी किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अंजली कुमारी, अघनी कुमारी ,कुंती कुमारी को लाभान्वित किया गया । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्रतिमा टोप्पो, बिना कुमारी ,अलीशा कुमारी ,सुजीता कुमारी को लाभान्वित किया गया। मंती देवी एवं चांद्रमुनी देवी को आवास स्वीकृति पत्र दिया गया, धनपति उरांव एवं चारिया देवी को पेंशन स्वीकृत पत्र दिया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10252 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे 17 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत तहत डालसा गुमला के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में लाभूकों को चिन्हित कर परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार शर्मा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, एसीजेए श्री मनोरंजन कुमार,अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार एवं सुश्री जया स्मिता कुजुर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री शंभू सिंह सदस्य स्थाई लोक अदालत ,अधिवक्ता गण, प्रकाश कुमार, आशा पूनम ,मनीष कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
गुमला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया परिसंपत्तियां वितरण के साथ ही 17 करोड़ का हुआ राजस्व संग्रहण
For You