झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी का मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को दोपहर वक्त शहिद देवनारायण भगत के घाघरा स्थित घर से शहीद की मां नीलू भगत से मिट्टी लिया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सह रांची महापौर आशा लकड़ा मुख्य रूप से मौजूद रही। आशा लकड़ा ने कहा कि यह मिट्टी मेरा मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों के घर वह अन्य प्रमुख व्यक्ति के घर से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है जो दिल्ली राजपथ में अमृत वाटिका बनाया जाएगा इसका प्रधानमंत्री द्वारा सभी संग्रह मिट्टी को अमृत वाटिका के लिए शुभारंभ करेंगे। उक्त मिट्टी से ही वहां का कार्य कराया जाएगा। इसके पूर्व आदर व बिशनपुर के चिंगरी में जतरा टाना भगत के परिवार वालों से भी उनके पैतृक घर पहुंच मिट्टी संग्रह किया। मौके पर उपस्थित लोगों में भाजपा नेता आशोक उराव, सतवंती देवी, भिखारी भगत, श्याम किशोर पाठक ,आशीष कुमार सोनी, अमित ठाकुर ,सीमा देवी,मंटू ठाकुर, दिलीप श्रीवास्तव ,अरुणजय सिंह ,सुदर्शन गोप सहित कई भाजपाई लोग उपस्थित हैं।