झारखण्ड/गुमला खेलो झारखंड कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे छात्रों के जान से खिलवाड़ करते हुए बॉक्साइट लदे ट्रक में बैठा कर नवडीहा पहुंचाया गया। बतातें चलें कि प्रखंड स्थित कई विद्यालय के बच्चे खेलो झारखंड कार्यक्रम में शामिल होने नवडीहा पहुंचे थे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में स्कूली बच्चे बॉक्साइट ट्रक में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। बॉक्साइट लदे ट्रक के डाला में बैठकर व रेलिंग के सहारे खड़ा होकर बच्चे नवडीहा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए विद्यालय के शिक्षक और शिक्षा विभाग दोनों को ही कोई परवाह नहीं था। कार्यक्रम का आयोजन तो शिक्षा विभाग के द्वारा कर दिया गया पर विद्यार्थियों के लिए यातायात की कोई सुविधा मुहैया नहीं करना विभाग की लापरवाही को साफ दर्शा रहा है। गौर करने की बात यह है कि बैगर किसी अभिभावक या जिम्मेदार पदाधिकारी के छोटे-छोटे बच्चे बॉक्साइट लदे ट्रक में बैठकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे है। कई विद्यालय के बच्चे टेम्पू में ओवरलोड बैठकर पहुंचे तो कई बच्चों को पैदल ही स्थल तक पहुंचना पड़ा।
*इतनी बड़ी लापरवाही आखिर किसकी होगी जिम्मेदारी : अभिभावक*
इधर जब बच्चे कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो बॉक्साइट लदे ट्रक से छलांगा लगा कर उतरते देखा गया। अभिभावकों चिंतित होकर कह रहे थे कि विभाग और शिक्षकों के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही आखिर इसके जिम्मेदार कौन होगा। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के द्वारा क्यों कराया जाता है। इतनी बड़ी लापरवाही विभाग कैसे कर सकती है। क्या विभाग में बैठे कर्मचारी व शिक्षक अपने बच्चों को बॉक्साइट लदे ट्रक के ऊपर बैठकर सफर करेंगे और नहीं तो इस तरह का काम क्यों किया गया है।