झारखंड/गुमला – गुमला मुख्यालय में हर्षोल्लास से श्री कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव मनाया गया इस मौके पर गोपाल मंदिर सहित रौनीयार बाल मंदिर, एवं श्री बड़ा दुर्गा मंदिर में अहीर यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव पर भव्य रूप से श्री कृष्ण लल्ला की सजावट करते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया था इस मौके पर भजन कीर्तन से श्रोता झूम उठे यहां बताते चलें कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे निर्धारित समय पर मनाने की परंपरा चली आ रही है और लोग देर रात तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सपरिवार मंदिरों में उपस्थित होकर इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के लिए उपवास पर बैठे हुए होते हैं इस मौके पर अपने कृष्ण लल्ला को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण कर अपना उपवास तोड़ते हैं वहीं नन्हे नन्हे बच्चों को बाल कृष्ण बनाकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया करते हैं। जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब द्वारा मंदिरों में व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी वहीं शहर में पुलिस पेट्रोलियम भी जारी थी।