झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के कई विद्यालयों में कृष्ण जन्माष्टमी बुधवार को धूमधाम से दिन में मनाया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी मकरा घाघरा में कक्षा नर्सरी से नवी तक के विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण के स्वरूप का चित्रण किया साथ ही छात्र-छात्राओं ने कृष्ण जन्म की घटनाओं पर आधारित कालिया नाग के मर्दन पर आधारित महारास लीला के घटनाओं पर आधारित नाटक का आयोजन किया । गोपाल साहू पब्लिक स्कूल में भी विद्यालय के बच्चों द्वारा कृष्ण राधा के स्वरूप के साथ-साथ झांकी का आयोजन हुआ इसके साथ ही भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल घाघरा में भी बच्चो द्वारा श्री कृष्ण राधा का स्वरूप में पहुचे व मटका फोड़ का आयोजन विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया ।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत पाठक ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म तथा लोक कल्याण के विषय पर सभी छात्राओं को अवगत कराया किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण विकट परिस्थितियों में भी अपने चाहने वालों का साथ नहीं छोड़ते विश्व के आधार हैं गोपाल साहू पब्लिक स्कूल के निदेशक नीरज कुमार साहू ने भी श्री कृष्ण के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सत्य मार्ग पर चलने की बात कही। भास्कर एजुकेशनल एकेडमी के निदेशक नितेश रंजन भास्कर ने भी बच्चों को श्री कृष्ण के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा की कंस को उन्होंने मारा था हमें अपने अंदर के अहंकार को मिटाने की जरूरत है। इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्र उपस्थित थे।