पांच दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण का एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

0
245
पांच दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण का एसडीपीओ ने किया उद्घाटन
चतरा। लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित राम मंदिर के मैदान में चतरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा पांच दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रियदर्शी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो. जमालुद्दीन, सचिव विकास कुमार केसरी, संयुक्त सचिव संजीत मिश्रा, लावालौंग ताइक्वांडो एसोसिएशन के डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा, प्रमुख मनीषा देवी, थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसआई रोहित कुमार, मुखिया नेमन भारती, मिथलेश चौबे, संतोष राम, भोला राम समेत अन्य उपस्थित थे। मंच संचालन का कार्य शिक्षक सह युवा समाजसेवी अशोक कुमार पासवान नें किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद व्हाइट बेल्ट की परीक्षा में पास आउट खिलाड़ियों को एलो बेल्ट पहनाकर जिला सचिव ने बच्चों को सम्मानित किया। इसके बाद जिले के सीनियर खिलाड़ियों नें एक से बढ़कर एक डेमो का प्रदर्शन किया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के जूनियर खिलाड़ियों ने भी एक से बढ़कर एक किक, पंच समेत कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों नें अपने संबोधन से बच्चों का हौसला अफजाई किया। एसडीपीओ श्री प्रियदर्शी नें लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस लावालौंग प्रखंड को कभी नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था और सुदूरवर्ती कहे जाने वाले इस क्षेत्र के बच्चों को ताइक्वांडो का गुर सिखाया जाना बड़ी उपलब्धि है। आगे एसडीपीओ, प्रमुख एवं मुखिया नें कहा कि आज अपराध के बढ़ते दौर में ताइक्वांडो जैसे आत्मरक्षा की कला प्रत्येक व्यक्ति को सीखने की आवश्यकता है। जिस तरह का दौर चल रहा है विशेषकर बालिकाओं को इस विद्या को हर हाल में सिखाना जरूरी है ताकि कभी भी विकट परिस्थितियों में वह अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित कर सके। एसडीपीओ नें कहा कि जिस प्रकार छोटे बच्चे एवं बच्चियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में आश्वस्त करता हूं कि मेरे स्तर से जो भी सहयोग होगा मैं करूंगा। ताकि बच्चे बेहतर प्रदर्शन करके प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोच आदित्य कुमार, शुभम कुमार, वर्षा कुमारी, प्रगति कुमारी, पवन कुमार, दिलीप कुमार, बालेश्वर शास्त्री, धर्मेंद्र प्रजापति, मो. अख्तर, संदीप कुमार सिंह, भरत प्रजापति समेत अन्य नें अहम भूमिका निभाई।