राज्यपाल से करकरा नाला में चेकडैम निर्माण की मांग, समाजसेवी संजय ने कहा किसानों के हित में होगा कारगर

0
530

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत करमा पंचायत सचिवालय में आयोजित राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व जनता के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में समाजसेवी संजय कुमार सिंह द्वारा करकरा नाला में चेकडैम निर्माण करवाने की मांग उठाई गई। श्री सिंह ने राज्यपाल श्री कृष्णन को अवगत कराते हुए बताया की प्रखंड क्षेत्र में कोई खनिज पदार्थ व अन्य उद्योग नहीं है। ऐसे में यहां के लोग कृषि पर निर्भर हैं और करकरा नाला में चेकडैम निर्माण होने से हुसिया, मयूरहंड, बेलखोरी, कदगावांकला पंचायत के अलावा अन्य पंचायतों के दर्जनो गांवों में सिचाई उपलब्ध होगी। जिससे सैकड़ों किसान लाभान्वित होंगे और आर्थिक रुप से मजबूत होंगे। साथ ही डैम किसानों के हित में कारगर होगा। राज्यपाल ने किसानों के हित में चेकडैम निर्माण की मांग को गंभीरता से लिया और केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराने के साथ जल्द राशि उपलब्ध कराने की बात कही।