Thursday, October 31, 2024

समाज कल्याण, बाल संरक्षण के कार्यों की हुई समीक्षा, कुपोषित बच्चों के लिए एसएएम कीट सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः सोमवार को विकास भवन स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाज कल्याण (बाल संरक्षण के विभिन्न इकाई सहित) विभागीय समीक्षा बैठक की गई। समाज कल्याण के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर आयोजित समीक्षा एवं वृद्धि निगरानी के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए 15 मई से 22 मई 2023 तक आयोजित कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने पोषण ट्रेकर एप्प एमपीआर (मासिक प्रगति प्रतिवेदन) के अनुसार शत प्रतिशत एप्प तथा लाभुकों का वजन, लम्बाई लेते हुए पोषण ट्रेकर एप्प पर एक सप्ताह के अन्दर अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्धारित 08 से 20 मई तक चलने वाले एनीमिया जांच की समीक्षा 24 मई को पुनः करने की बात कही। कुपोषित बच्चों के लिए एसएएम कीट सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया। समर अभियान के प्रगति की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने डाटा एंट्री के कार्य धीमी देख नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि अगले बैठक में डाटा इन्ट्री शत प्रतिशत एवं संतोष जनक होनी चाहिए। उन्होंने कहा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व सभी महिला पर्यवेक्षिका यह प्रायः देखा जाता है कि समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र नही खुलते है तथा खुलते है तो बच्चें की उपस्थिति नहीं होती है। यह बिल्कुल ही बर्दास्त नहीं है। ऐसे ऑगनबाडी केन्द्र के सेविका व सहायिका के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी, बाल विकास परियोजना पदाधिाकरी सिमरिया, हंटरगंज, प्रतापपुर, सभी महिला पर्यवेक्षिका, अंकित कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीसीपीओ, तेजस्विनी परियोजना के कर्मी एवं सभी प्रखंड आहार विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page