बिजली बिल की सूद माफी को ले शिविर का आयोजन
गिद्धौर(चतरा): विद्युत विभाग द्वारा गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक में सोमवार को बिजली बिल की सूद माफी को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। कनीय अभियंता तरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में बिजली बिल बकायेदारों के द्वारा एक लाख छियासी हजार रुपये बकाए बिल की वसूली हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए कनीय अभिंयता ने बताया कि बाकी बकाकी जाएगी। शिविर में विभाग कर्मी विकास कुमार, संतोष कुमार, महावीर दांगी आदि शामिल थे।
बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा, पीएम आवास को लेकर दिए कई दिशा निर्देश
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड व मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बीडीओ योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित कर्मियों को पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर पूर्ण योजनाओं का अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास में मजदूरी मद में मनरेगा से शत प्रतिशत डिमांड करने का निर्देश दिया। बैठक बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत्त शर्मा, पंचायत सचिव मिथलेश कुमार सिंह, महेश मिस्त्री, चितरंजन शर्मा, उज्ज्वल सिंह, रोजगार सेवक गोविंद दांगी, रोहित यादव व स्वर्णलता कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
नोट फोटोः- बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य
घायल बहादुर बच्ची बेड पर