अकीदत के साथ अदा की गई जिले के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज

0
146

 

चतराः जिला मुख्यालय के साथ विभिन्न प्रखंड के मस्जिदों में माह-ए-रमजान के अंतिम शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की, साथ ही देश और मुल्क के लिए अमन चेन की दुआ मांगी। रमजान महीने के अलविदा जुम्मा तथा पहले रोजे की नमाज काफी महत्वपूर्ण होती है। मुस्लीम धर्मावलंबियों ने बताया कि रहमत एवं बरकत का माह होने के कारण रमजान में बड़े से लेकर बुजुर्ग व बच्चों ने 30 दिन का रोजा रखते हैं व पांच वक्त की नमाज अदा करते है। इस दौरान पत्थलगड़ा, टंडवा, गिद्धौर प्रखंड के मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा कर क्षेत्र और देश की सुख शांति तथा खुशहाली की दुआ मांगी। क्षेत्र के सभी मस्जिदों में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के बड़े, बुजुर्गों एवं बच्चों ने नमाज अदा की। लोगों ने बताया कि आज चांद दिखता है तो शनिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईद को लेकर मुस्लिम बस्ती व मस्जिद के आसपास आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। वहीं सरुक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशानिक पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे।