न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के किनारे खाली पडे भूमि पर अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने शुक्रवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई की। इसे लेकर प्रखंड से लेकर जिले के पदाधिकारी शुक्रवार को बड़ाकर नदी के नवडीहा एवं सोकी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण पाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों व स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध बालू भंडारण में जुटे लोगों को एक-एक कर चिन्हित किया गया। सोकी पंचायत क्षेत्र के दो स्थल, नवडीहा व सोकी घाट पर 1 लाख 3 हजार सीएफ्टी बालू जब्त किया गया है। कोर्ट के निर्देश पर खनन पदाधिकारी ने जब्त बालू को स्थानीय प्रशासन के जिमानमा में सौंपा। अवैध बालू भंडारण छापा मारी में चतरा अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, खनन निरीक्षक राजेश हांशदा, अंचल अधिकारी मनीष कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार दिन भर बालू घाट पर जमे रहे। जिला खनन निरीक्षक ने मयूरहंड थाना में अवैध बालू खनन में जुटे लोगों के खिलाफ आवेदन दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।