न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के नोनगांव पंचायत में बंटवारा उत्तराधिकारी नामांतरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा ने किया। शिविर में मुख्य रूप से अंचलाअधिकारी उदल राम उपस्थित थे। अंचलाधिकारी ने बताया कि आज भी भूमि के मांग पूर्वजों के नाम से ही चल रहा है। जिससे बहुत सारे कार्यों में कठिनाई हो रही है। जमीन संबंधित अधिकतर समस्या भूमि के जमाबंदी अलग-अलग नहीं होने के कारण हो रही है। य़दि आपसी बंटवारा उत्तराधिकारी नामांतरण हो जाए तो अधिकतर मामलों का समाधान हो सकता है एवं मांग पंजी भी अद्यतन हो जाएगा। शिविर में राजस्व उपनिरीक्षक दिनेश्वर रविदास, उप मुखिया तारा देवी, गोपाल साहू, तिलेश्वर राणा, बसंत साहू, सुरेश राम, वजीर साव समेत अन्य उपस्थित थे।