न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के जपुआ बिरहोर टोला में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। जहां आधार कार्ड, खाद्य आपूर्ति, श्रम कार्ड, बैंक में खाता खुलवाने, जाती, आवासीय बनवाने एवं जेएसएलपीएस के तहत समूह से जोड़ने, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खूंटी बिरहोर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बिरहोर परिवार के पांच लोगों का आधार कार्ड, पांच लोगों का राशन कार्ड, दो लोगों का श्रम कार्ड बनाया गया एवं बैंक में तीन लोगों का खाता खुलवाया गया। दो का खाता अपडेट किया गया एवं 50 बिरहोर परिवार का जाति प्रमाण पत्र, 60 का आवासीय प्रमाण पत्र का फॉर्म भरा गया है। जेएसएलपीएस के तहत 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को समुह को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचलाधिकारी अनंत चयन विश्वकर्मा, जेएसएलपीएस बीपीएम केदार प्रजापति, मुखिया निर्मला देवी, सुपरवाइजर मंजू कुमारी, जेएसएलपीएस अधिकारी गौरव जायसवाल, पप्पू कुमार, सीसी सुनील कुमार,, सुमित्रा देवी, आईपीआर सुनीता देवी, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल सिंह, प्रियंका प्रिया, बीपीओ रामकुमार सिंह, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, पार्वती कुमारी आदि उपस्थित थे।
बिरहोर टोला में लगाया गया स्टॉल, पहुंचाया गया सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ
For You