न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिला ओपी के पीरी गांव के पास एनएच सौ पर बीते रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक राजेन्द्र वर्मा नावाटांड़ का रहने वाला था। मृतक बाइक पर सवार होकर पीरी बाजार से घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। युवक की हुई इस दर्दनाक मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और और सिमरिया-हजारीबाग पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से पथ के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और राहत प्रदान की जाए तभी जाम हटाया जाएगा। सड़क जाम रात भर जारी रहा। आखिरकार सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, थाना प्रभारी मानव मयंक कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचेकर तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार का चेक आश्रित को प्रदान किया। साथ ही अन्य राहत का आश्वासन दिया, इसके अलावा मौके पर मौजूद शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे ने पांच हजार, झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की। झामुमो नेता ने बच्चों की पढ़ाई का भी जिम्मेवारी उठाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात जाम हटा दिया गया। युवक के दर्दनाक मौत से उसके परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। जबकि ग्रामीण इस दुर्घटना से सकते में हैं।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम
For You