न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। बुधवार दोपहर बारिश के साथ गिरे ठनका के झटके से टंडवा प्रखंड अंतर्गत उमवि बीरबीर के कई विद्यार्थी घायल हो गए। बताया गया की मध्यांतर के समय भोजन के पश्चात तेज बारिश के साथ बिजली कड़की जिससे बरामदे के सामने अचानक तेज रौशनी फैल गई। जिससे विद्यालय में बैठे बच्चे सहम गए और बिजली उपकरण पंखा, स्वीच बोर्ड और तार आदि पुरी तरह से जल गया। अभिभावकों ने विभाग से अविलंब तड़ित चालक लगवाने की मांग की है। घायलों में छात्र जितेन्द्र प्रजापति, आर्यन राणा, रितिक राणा, शांति कुमारी, सोनी कुमारी आदि शामिल हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिन्हा ने बताया कि पूर्व में सभी विद्यालयों में तड़ित चालक विभाग द्वारा लगवाया गया था, पर लगभग सभी विद्यालयों में ये चोरी हो चुके हैं। हमारे विद्यालय से भी चोरी हो चुकी है विभाग से पुनः पत्राचार कर तड़ित चालक लगवाने का अनुरोध करुंगा।
ठनका गिरने से कई विद्यार्थी घायल
For You