
सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पितीज में विशेष शिविर का किया आयोजन
इटखोरी(चतरा)। शनिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभान्वितों को ससमय पेंशन नहीं मिलने व त्रुटियों को दूर करने को लेकर इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पितीज पंचायत के पुराने पेंशनधारियों की समस्याओं का निष्पादन करने को लेकर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य लाभार्थियों के कागजात दुरुस्त किए गए। सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों के बैंक खाता में गड़बड़ी, आधार लिंक नहीं होना, नाम में त्रुटि आदि सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया गया। वहीं जिन लाभार्थियों के नाम पोर्टल पर दर्ज नहीं है उनकी भी समया का समाधान किया गया। मौके पर मुखिया रामदेव यादव, पंचायत सचिव अरुण दांगी, पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी, समाजसेवी सिंटू यादव आदि उपस्थित थे।