न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को उत्सव पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की चतरा में राजद का जनाधार है। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा गठबंधन में चतरा सीट कांग्रेस को दे दिया गया है, जिसके वजह नेता कार्यकर्ता में रोष है। उन सभी के आक्रोश को जल्द ही मिल बैठ कर पाट लिया जायेगा। वहीं कल जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव अपने जिले के कुनबा को लेकर विरोधी खेमा में बैठ विरोध कर रहे थे। वहीं आज न जाने क्या मजबूरी हुई कि आनन फानांन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी। यही नहीं उन्होंने ने भी कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में कमान संभाल लिए। जबकी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने चतरा विधान सभा की कमान संभलते हुए कहा कि चतरा से महा गठबंधन प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। पार्टी नेताओं ने साथ ही कहा कि सभी आक्रोशित कार्यकर्ताओं को जल्द ही मिल बैठ कर पाट लिया जायेगा। मौके पर प्रदेश सचिव राजद दीपक कुमार साहू, प्रदीप कुमार शर्मा प्रभारी चतरा, बब्बन पासवान प्रभारी कुंदा व लावालौंग प्रखंड, सैयद अजीम उद्दीन ख्वाजा कार्यालय प्रभारी चतरा आदि उपस्थित थे।