Ramgarh: जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर चलाया जांच अभियान

0
261

जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर चलाया जांच अभियान

रामगढ़। आगामी त्योहारों के दौरान जिले वासियों को मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचाने के मद्देनजर अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दिप श्री के द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत गोपी राम रेस्टोरेंट थाना चौक, राज रसोई चट्टी बाजार, गोपीराम वर्कशॉप गोला रोड, मारवाड़ी होटल वर्कशॉप किसान नगर, शारदा रेस्टोरेंट सुभाष चौक, खुशबू स्वीट्स बस स्टैंड, यादव दूध भंडार बिजुलिया, शालीमार वर्कशॉप किसान नगर, मां भवानी होटल बिजुलिया एवं उमेश स्टोर ब्लॉक चौक में खाद्य पदार्थों, साफ-सफाई सहित अन्य खाद्य सुरक्षा नियमों की जांच की गई। इस दौरान नियमानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों का संचालन नहीं करने वाले दुकानदारों/संचालकों से फाइन की वसूली की गई, वहीं विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाइयों व अन्य खाद्य सामग्रियों का सैंपल भी लिया गया। मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी जिले वासियों से त्यौहार के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों से सावधान रहने की अपील करते हुए लोगों को इससे संबंधित उपायों की जानकारी दी। वहीं जिला खाद सुरक्षा पदाधिकारी ने खाद्य प्रतिष्ठानों के फूड लाइसेंस व पंजीकरण की भी जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।