Chatra/Mayurhand: नवनिर्मित धर्मशाला मंदिर प्रबंधन समिति को किया गया समर्पित, निःशुल्क डेंटल शिविर का आयोजन

0
187

निःशुल्क डेंटल शिविर का किया गया आयोजन

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत मायापुर ठाकुरवाडी के समीप नवनिर्मित धर्मशाला में अविराम संस्था हजारीबाग के तत्वावधान में निःशुल्क डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  डॉक्टर सोनम मोदी हांडा द्वारा दर्जनों मरीजों का निःशुल्क जांच कर परामर्श दी गई। वहीं दर्जनों मरीजों को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवा संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक विभास रंजन, राजेश कुमार, दीपक राम पासवान के अलावा पास-पड़ोस के ग्रामीण उपस्थित थे।

नवनिर्मित धर्मशाला मंदिर प्रबंधन समिति को किया गया समर्पित


मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के मायापुर ठाकुरवाडी में आयोजित पांच कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ के उपरांत नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात नवनिर्मित धर्मशाला गांव के मंदिर प्रबंधन समिति को समर्पित कर दिया गया। मौके पर मुखिया अजय कुमार भुइयां, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, सियाराम सिंह, प्रकाश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।