जिला खनन टास्क फोर्स टीम की कार्रवई, तीन चिमनी ईट भट्ठा संचालकों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज
मयूरहंड(चतरा)। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स टीम के द्वारा मयूरहंड थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर मानकों के विपरीत चल रहे ईट भट्ठा की जांच कर कार्रवाई की गई। टीम में शामिल एसडीओ के साथ जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, अंचल अधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने मयूरहंड थाना क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन की औचक जांच करते हुए बराकर नदी के सोकीं घाट में बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को लगभग 200 सीएफटी बालू के साथ जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए थाने को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन चिमनी ईट भट्ठा की औचक जांच की गई जिसमें बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किए भट्ठा संचान का मामला पकड़ में आया। इस दौरान मौके से लगभग 3 लाख पक्का ईट एवं लगभग 1.30 लाख कच्चा ईट तथा लगभग 30,000 घन फिट ईट मिट्टी और लगभग 1200 केजी कोयला जप्त करते हुए भट्ठा संचालक के जिम्मे में रख कर, भट्ठा संचालक ईश्वरी महतो एवं राजेंद्र महतो आर आईसी ब्रिक्स मनोज महतो एवं सचिन महतो एवं अन्य, जेएमके ब्रिक्स श्रवन कुमार, बासुदेव महतो संतोष महतो, अनिल कुमार एवं विनय महतो के खिलाफ मयूरहंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।