श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

NewsScale Digital
2 Min Read

पत्थलगड़ा (चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह के मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर पर आयोजित नव दिवसीय श्रीश्री 108 अष्टभूजी दुर्गा माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा सह रूद्रचंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा मोरशेरवार पहाड़ी मंदिर से 2001 कलशधारी कन्याया व महिलाआयों के साथ श्रद्धालु गांवा का भ्रमण करते हुए बुद्ध नदी पहुंचे।

जहां यज्ञाचार्य अमित उपाध्याय नेगंगा पूजन के साथ विधि विधान पूर्वक कलशों में जल भरवाया। इसके बाद कलशधारी जयकारा लगाते हुए गाजे-बाजे के साथ मोरशेरवा पहाड़ी यज्ञ मंडप पहुंचकर कलशों को स्थापित किया। इसके उपरांत यज्ञचार्य व उपाचार्य ने विधि विधान से मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, संध्या आरती आदि अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। यज्ञ समिति अध्यक्ष मेघन दांगी ने बताया कि यज्ञ 2 मई से प्रारंभ हुआ है, जो 9 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 3 मई वेद पूजन, पचडा पूजन, वरण मंडप प्रवेश, 4 मई वेदी पूजन, 5 मई वेदी पूजन पाठ अन्नाधीवाश, 6 मई अरणी मंथन पुष्पाधीवास, 7 मई को घृता एवं धुपाधिवास, 8 मई मिष्ठानाधिवास, 9 मई को हरिद्रोलेपन, महास्नान, नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा व 10 मई को सामूहिक हवन, वेदी पूजन, विशाल भंडारा के उपरांत जागरण का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, जेएमएम नेता मनोज कुमार चंद्रा, सिमरिया एसडीपीओ सन्नी राज, प्रमुख, बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम, यज्ञ समिति अध्यक्ष पूर्व मुख्या मेघन दांगी, सचिव आदित्य राना, कोषाध्यक्ष मनोज राणा, महामंत्री विश्वजीत दांगी, बीपीओ राजेश्वर रजक, मुखिया कंचन देवी, मुखिया संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी, मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, नरेश प्रसाद, अनिल कुमार समेत भारी संख्या में लोग शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *