Ramgarh: बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया जांच अभियान

0
210

बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया जांच अभियान

 

रामगढ़। बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत नगर परिषद/ छावनी परिषद क्षेत्रों, शनिचरा हॉट सहित अन्य प्रमुख स्थलों में संचालित पोल्ट्री फार्म/खुदरा विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर टीम के द्वारा संचालकों/विक्रेताओं को दुकान अथवा फार्म से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन नियम अनुसार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, वहीं अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन नियम अनुसार नहीं करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। साथ ही पोल्ट्री फार्म व अन्य दुकानों को नगर परिषद की टीम के द्वारा सैनिटाइज किया गया एवं क्षेत्रों में ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। इस दौरान सीएलटीसी नगर परिषद करण साहू, स्वच्छता पर्यवेक्षक रोशन कुमार सहित नगर परिषद की टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।