
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में गोला में किया जनसभा, कहा यूपीए के महागठबंधन की होगी जीत विपक्ष दूर दूर तक नहीं
रामगढ़ः रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी सरगर्मी आबढ़ गयी हैं। यूपीए और एनडीए के कद्दावर नेता लगातार रामगढ़ विधानसभा का दौरा कर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर जीत का दावा कर रहे हैं। रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोला स्थित हाई स्कूल मैदान पहुंचकर विशाल जनसभा सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा और आजसू पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा और आजसू पार्टी ने झारखंड को लूटने का काम किया हैं। दोनो पार्टी के नेताओ को विकास से कोई लेना देना नही हैं। एनडीए झारखंड ने आम जनता को ठगने का काम किया है। कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो की स्थिति मजबूत है और इस उपचुनाव के बाद एक बार फिर से यह साबित हो जायेगा कि यूपीए सरकार, झारखंड एवं यहां के लोगों के हित में सकारात्मक कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार केवल अपनी बातों से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसे किसी भी हाल में झारखंड में सफलता नहीं मिलेगी।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भी पिछले उपचुनावों की तरह गठबंधन उम्मीदवार को जीत जरूर मिलेगी और कांग्रेस प्रत्याशी भारी अंतर से विजय प्राप्त करेंगे। सीएम ने कहा कि विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के 3 वर्षों के दौरान ममता देवी ने क्षेत्र के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया था, लेकिन विरोधियों को यह रास नहीं आयी, जिसके कारण साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया। सीएम ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं से कुछ भी छुपा नहीं है। सभा में कांग्रेस व झाामुमो के साथ गबंधन के नेता व कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।