Mayurhand,Chatra: चोरहा प्रिमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, जिप उपाध्यक्ष हुए शामिल, कहा खेल से समाजिक समरसता बढती है

0
360

चोरहा प्रिमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, जिप उपाध्यक्ष हुए शामिल, कहा खेल से समाजिक समरसता बढती है

मयूरहंड(चतरा)। चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत न्यू आजाद स्पोटींग क्लब चोरहा द्वारा आयोजित प्रिमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, जिप सदस्य देवेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी एवं नरेश कुमार भुईयां ने संयुक्त रुप से फीता काटकर व खिलाडयों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत बैटींग कर किया। प्रिमियम लीग टूर्नामेंट मैच में कुल बारह टीमों ने भाग लिया था। जिसमें फाइनल मुकाबला चौपारण थाना क्षेत्र के बिश्नपुर बनाम न्यू आजाद स्पोटींग क्लब चोरहा के बीच खेला गया। जिसमें चोरहा की टीम ने टॉस जितकर पहले बॉलिंग किया और विपक्षी टीम ने सात विकेट खोकर 135 रन बनाया। वहीं चोरहा टीम सात विकेट खोकर दस ओवर में 106 रन ही बना पाई। इस दौरान खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से सामाजिक समरसता एवं आपसी सद्भावना भी बढ़ती है। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता टीम को एक ट्रॉफी एवं 11 हजार नगद पुरस्कार एवं उप विजेता टीम को एक ट्रॉफी एवं 5 हजार 5 सौ रुपये का नगद पुरुस्कार दिया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडयों को भी पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका सुबोध कुमार ने निभाया। टूर्नामेंट के आयोजन में अध्यक्ष मनुवर अंसारी, सचिव संदीप यादव, कोषाध्यक्ष हाशिम अंसारी एवं कप्तान उमेश कुमार राणा आदि ने अहम भूमिका निभाई।