Itkhori/Chatra: कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ

0
213

कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ

इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत बिसनापुर गांव में शुक्रवार को पांच दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुजीत भारती शामिल थे। यज्ञ स्थल से 501 महिलाओं ने कलश लेकर गांव स्थित नदी पहुंचे। जहां विधिवत जल पूजन के उपरांत कलश में जल भरा गया और कलश यात्री नगर भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ कलश को यज्ञ स्थल में स्थापित किया गया। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव, जय श्री राम, जय बजरंग बली, जय माता दी आदि देवी देवताओं के जयकारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर सागर कुमार सिंह, बजरंग सिंह, योग गुरु शंकर चन्द्रवंशी, अनिल सिंह, संतोष सिंह व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।