मंदिर के प्रवेश द्वार से पुष्प वर्षा कर किया गया अतिथियों का स्वागत, किया गया पौधारोपण
इटखोरी (चतरा)। श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य अतिथियों का माता भद्रकाली मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप पूर्व प्रमुख ऋषि बाला सिंह के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं मंदिर परिसर में श्रम मंत्री श्री भोक्ता ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इसके अलावे सांसद सुनील कुमार सिंह, सिमरिया विधायक, डीसी अबू इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व एसडीएम मुमताज अंसारी आदि ने भी कपूर, रुद्राक्ष समेत अन्य पौधे लगाए। वृक्षारोपण के बाद अतिथियों का झारखंडी नृत्य के साथ मंच तक स्वागत किया गया।