Itkhori: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सवः दूसरे शाम ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, शब्बीर कुमार ने दर्शकों को खूब रिझाया

0
389

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सवः
दूसरे शाम ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, शब्बीर कुमार ने दर्शकों को खूब रिझाया, कलाकरों को स्मृति चिन्ह और मोमेंटो किया गया भेंट

इटखोरी (चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के दुसरे दिन सोमवार के देर शाम से रात्रि तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा संगीत से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न स्कूली बच्चों के नृत्य कार्यक्रम से किया गया। इसके पश्चात पवन, मोनू राज, वर्षा और ग्रुप द्वारा नागपुरी गीत और नृत्य द्वारा झारखंड की सांस्कृतिक छठा बिखेरी। उसके बाद प्रवीण दुबे ने श्रद्धा से भरे भजनों द्वारा कार्यक्रम को आस्था और उमंग से भिंगो दिया। जबकी किस्सू राहुल एवं ग्रुप ने हिंदी फिल्मी धुनों पर नृत्य व सुशील महतो एवं लखीराम नायक ग्रुप ने छउ नृत्य की प्रस्तुति दी।

वहीं मंच पर आए शब्बीर कुमार एवं ग्रुप के हिंदी सिनेमा के मशहूर एवरग्रीन गानों को सुनकर लोग हर्षित हो उठे। कार्यक्रम के अंत में राहुल मुखर्जी एवं ग्रुप के गाये गानों को सभी ने खूब सराहा और गायन में सम्मिलित होकर खूब आनंद लिया। इस अवसर पर सभी कलाकारों को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह, पीडीजे राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।